रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के नतीजों के बाद ईवीएम (EVM) पर सवाल उठाने वाले पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं है और अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ना उनकी आदत बन गई है।
किरण देव ने कहा, “जहां कांग्रेस चुनाव जीतती है, वहां ईवीएम सही होती है, लेकिन जहां हार जाती है, वहां उसे ईवीएम में गड़बड़ी नजर आने लगती है। इसी ईवीएम से कांग्रेस के भी पार्षद और विधायक चुनाव जीतकर आए हैं।” उन्होंने कांग्रेस को अपनी हार की असली वजह तलाशने और आत्ममंथन करने की नसीहत दी।
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न निकाय चुनावों में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली थी, जिसके बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया था। इस बयान पर अब भाजपा हमलावर हो गई है और कांग्रेस पर संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का आरोप लगा रही है।