जगदलपुर। CG NEWS : बस्तर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर केंद्रीय टीम ने संतोष व्यक्त किया और जिला अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा की।
पॉपुलेशन रिसर्च सेंटर, धारवाड़ (कर्नाटक) से आई केंद्रीय टीम ने 4 फरवरी से 9 फरवरी तक बस्तर जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण किया। इस टीम का नेतृत्व डॉ. नूतन कुमारी (दिल्ली) और चन्ना बसप्पा नुलवी कर रहे थे। उन्होंने जिला अस्पताल जगदलपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहंडीगुड़ा व तोकापाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलर व कलेपाल, और आयुष्मान आरोग्य मंदिर कोठियागुड़ा, करंजी व कुरेगा का दौरा किया।
स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा
स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी शकील खान ने बताया कि केंद्रीय टीम ने HIMS रिपोर्ट में दर्ज संख्यात्मक आंकड़ों का मैदानी स्तर पर सत्यापन किया। इसके तहत कर्मचारियों, स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया गया। बस्तर जैसे दुर्गम क्षेत्र में भी उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराए जाने पर टीम ने संतोष व्यक्त किया।
जिला अस्पताल की विशेष सराहना
टीम ने जिला अस्पताल जगदलपुर में दी जा रही सेवाओं की विशेष रूप से प्रशंसा की। अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय प्रसाद और उनकी टीम द्वारा मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के प्रयासों की सराहना की गई। अस्पताल की स्वच्छता और बायोमेडिकल वेस्ट के उचित निपटान की भी टीम ने सराहना की। यह उल्लेखनीय है कि इन प्रयासों के लिए जिला अस्पताल जगदलपुर को राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया जा चुका है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भेंट
अपने निरीक्षण कार्य के समापन पर केंद्रीय टीम ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजय बसाक से भेंट की और उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। निरीक्षण कार्य में टीम को एनसीडी कार्यक्रम के जिला सलाहकार हनी गडलीब का विशेष सहयोग मिला। बस्तर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर केंद्रीय टीम की सकारात्मक रिपोर्ट से जिले के स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा कर्मचारियों का उत्साह बढ़ा है।