दुर्ग। CG NEWS : बस्तर और सरगुजा के बाद अब दुर्ग जिले में भी धर्मांतरण का मामला सामने आया है। अमलेश्वर क्षेत्र में एक घर में धर्मांतरण किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस घर में 60 से अधिक लोग मौजूद थे, और हर हफ्ते इस तरह की गतिविधियां होती हैं।
स्थानीय पड़ोसियों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस पर आपत्ति जताई और मौके पर पहुंचकर विरोध किया। आरोप है कि इस घर में नियमित रूप से धर्मांतरण की प्रक्रिया चलाई जा रही थी।
घटना की जानकारी मिलते ही अमलेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धर्मांतरण स्वेच्छा से हो रहा था या किसी दबाव में।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे इस तरह की गतिविधियों से पहले भी परेशान थे और उन्होंने प्रशासन को इस बारे में सूचित किया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है।