रायपुर। CG NEWS : राजधानी रायपुर के आरंग क्षेत्र के पारागांव के पास नेशनल हाईवे 53 पर तड़के सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रेलर और ट्रक की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिसमें ट्रेलर चालक की जलकर मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब पीछे से आ रहे ट्रेलर ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक में जिप्सम लोड था और उसका टायर फट जाने के कारण चालक और खलासी नीचे उतरे हुए थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर ने ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि ट्रेलर चालक बाहर नहीं निकल सका और उसकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही आरंग पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया। हादसे के चलते नेशनल हाईवे 53 पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक ट्रेलर चालक की पहचान के प्रयास जारी हैं।
हादसे का वीडियो आया सामने
इस भीषण दुर्घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग की लपटें और धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी से पूछताछ की और घटना के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ट्रक और ट्रेलर जैसे भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े नियमों और सतर्कता की जरूरत है। प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि इस घटना से सबक लेते हुए हाईवे पर सुरक्षा के और कड़े उपाय किए जाएंगे।