अभनपुर | CG NEWS: अभनपुर थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त की है। यह पूरी शराब मध्यप्रदेश की बताई जा रही है। अवैध शराब के साथ एक महिंद्रा थार गाड़ी भी जब्त की गई है। आरोपी त्रिलोक निषाद, जो ग्राम कन्हेरा का निवासी है, को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम 34(2), 36, 59(क) के तहत कार्रवाई की गई। प्रशासन की इस सख्ती से अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।