रायगढ़। CG NEWS : नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना और आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को देखते हुए पुलिस सख्त निगरानी में जुटी है। इसी दौरान 14 फरवरी को खरसिया पुलिस ने NH-49 पर चोढा चौक के पास अवैध शराब से भरा कंटेनर (UP 78 DN 3531) पकड़ा। पुलिस चेकिंग देखकर चालक वाहन लेकर भागा और हड़बड़ी में ग्राम देहजरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन की जांच की, जिसमें 11,760 बोतल (8,820 बल्क लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत ₹94.08 लाख आंकी गई। साथ ही ₹30 लाख का कंटेनर जब्त कर कुल ₹1.24 करोड़ की संपत्ति जप्त की गई।
पुलिस ने मौके से दो तस्करों, मोहम्मद अजीम (28) और सुमित चौधरी (30), दोनों निवासी मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश), को गिरफ्तार किया। पूछताछ में वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद उनके खिलाफ थाना खरसिया में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर रिमांड पर भेज दिया गया। इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और एसडीओपी प्रभात पटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी कुमार गौरव व उनकी टीम की अहम भूमिका रही।