राजनांदगांव। CG NEWS : राजनांदगांव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नवनिर्वाचित पार्षदों के स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजनांदगांव के विधायक डॉ. दमन सिंह, नवनिर्वाचित महापौर मधुसूदन यादव और अन्य पार्षदगण उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नवनिर्वाचित पार्षदों को संबोधित करते हुए उन्हें राजनीति में ईमानदारी और सेवा का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “पार्षद का पद राजनीति की सीढ़ी है। अच्छा पार्षद आगे बढ़ता है, लेकिन जो पार्षद ठेकेदारी में लग जाता है, वह ठेकेदार ही रह जाता है।” उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि वे स्वयं ठेकेदारी में लग जाते, तो आज पीडब्ल्यूडी के बड़े ठेकेदार होते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और इसीलिए राजनीति में शीर्ष तक पहुंचे। उन्होंने पार्षदों को जनता के प्रति जवाबदेह बने रहने और संवाद बनाए रखने की नसीहत दी।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक सफलता मिली है, जो पिछले 60-70 वर्षों में नहीं देखी गई थी। उन्होंने इसे जनता का भाजपा पर गहरा विश्वास बताया और पार्षदों से कहा कि वे इस भरोसे को टूटने न दें।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित महापौर मधुसूदन यादव ने भी अपने विचार रखे और कहा कि नगर निगम में सुशासन लाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने पारदर्शिता के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया और इस जीत को कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. रमन सिंह ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों और महापौर मधुसूदन यादव को शुभकामनाएं दीं और बेहतर प्रशासन के लिए प्रेरित किया।