जांजगीर-चाम्पा। CG NEWS : जांजगीर-चाम्पा जिले के 11 नगरीय निकाय चुनावों के परिणाम घोषित हो गए हैं। इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 नगरीय निकायों में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत मिली, जबकि 2 निर्दलीय और 1 बसपा प्रत्याशी ने भी जीत दर्ज की।
बीजेपी को मिली बड़ी जीत
बीजेपी ने नगर पालिका जांजगीर नैला, नगर पालिका चाम्पा, नगर पंचायत नवागढ़, रहोद, खरोद और शिवरीनारायण में जीत दर्ज की। इस जीत पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने खुशी जताते हुए कहा कि जांजगीर की जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच कराने की भी बात कही। बीजेपी ने इस जीत का जश्न मनाते हुए कचहरी चौक से नेताजी चौक तक भव्य रैली निकाली।
नरियरा और अकलतरा में निर्दलीयों का कब्जा
नगर पालिका अकलतरा और नगर पंचायत नरियरा में निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी। वहीं, बसपा प्रत्याशी ने पामगढ़ नगर पंचायत में जीत दर्ज कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस बार जिले में महिला प्रत्याशियों का दबदबा रहा। कुल 11 निकायों में से 7 निकायों में महिला अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं। यह महिलाओं की भागीदारी और नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है।
नगर पालिका चाम्पा में बीजेपी की जीत
नगर पालिका चाम्पा में बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप नामदेव ने जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि चाम्पा में कांग्रेस की 10 साल की सत्ता के दौरान हुए कार्यों और कथित भ्रष्टाचार की जांच की जाएगी। उन्होंने अपनी जीत को ‘पैसे की नहीं, पसीने की जीत’ करार दिया।