रायगढ़। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध सत्यनारायण बाबाधाम में रविवार को 27वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर रायगढ़ के कोसमनारा स्थित बाबाधाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने बाबा सत्यनारायण के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की।
बाबाधाम समिति द्वारा इस अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। बाबाधाम के प्रमुख सेवक महेश दास ने बताया कि बाबा सत्यनारायण ने 16 फरवरी 1998 को इस पवित्र स्थान पर आशीर्वाद दिया था, तभी से हर वर्ष इस दिन को विशेष रूप से मनाने की परंपरा रही है।
स्थापना दिवस पर पूरे दिन धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और विशेष आरती का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं का मानना है कि इस धाम में आकर बाबा का आशीर्वाद लेने से जीवन में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है। न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देशभर के विभिन्न हिस्सों से भक्त यहां पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
महेश दास, सेवादार, सत्यनारायण बाबाधाम ने कहा
“बाबा सत्यनारायण की कृपा से यह पावन स्थल लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। हर साल यह आयोजन बड़ी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न होता है, जिसमें भक्तजन पूरे समर्पण से भाग लेते हैं।” स्थापना दिवस के अवसर पर भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला, और पूरे आयोजन को संगठित तरीके से संपन्न किया गया।