बिलासपुर CG: न्यायधानी में पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस की सख्ती बढ़ गई है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकंडा, सीपत और मस्तूरी पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर अब तक 29 वारंटियों की धरपकड़ की है। इनमें चोरी, दुष्कर्म, मारपीट और चेक बाउंस जैसे गंभीर मामलों के आरोपी शामिल हैं। पकड़े गए सभी वारंटियों को कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान अभी जारी रहेगा.
वहीँ किसी भी तरह की कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए सरकंडा, सीपत और मस्तूरी पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। इसी कड़ी में अब तक 29 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें वे आरोपी शामिल हैं, जो चोरी, दुष्कर्म, मारपीट और चेक बाउंस जैसे मामलों में फरार थे। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के मुताबिक, फरार वारंटियों की तलाश अब भी जारी है और आने वाले दिनों में इस तरह की कार्रवाई तेज की जाएगी।