Railway Station Stampede : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात प्लेटफॉर्म संख्या-13 और 14 पर अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 18 लोगों की जान जा चुकी है। इस हादसे में 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा, 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों में बिहार के 9, दिल्ली के 8 और हरियाणा के एक व्यक्ति की पुष्टि हुई है।
सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
इस दुखद घटना के बाद सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 2.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। सरकार ने इस मुआवजे को पीड़ितों के घाव पर ‘मरहम’ करार दिया है।
रेलवे की उच्चस्तरीय जांच टीम गठित
घटना की गंभीरता को देखते हुए रेलवे ने मामले की जांच के लिए एक हाईलेवल जांच टीम का गठन किया है, जो हादसे के कारणों का पता लगाएगी। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, प्लेटफॉर्म पर अत्यधिक भीड़ और अव्यवस्था के कारण यह हादसा हुआ।