जशपुर। CG CRIME NEWS : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने मुक्के और लाठी से पीट- पीटकर मार डाला। पत्नी बिना बताए घर छोड़कर चली गई थी, जिससे गुस्साए पति ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, तुमला थाना क्षेत्र के गंझियाडीह गांव में घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी बिना बताए घर छोड़कर चली गई थी, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद आरोपी ने मुक्के और लाठी से पीट- पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत केस दर्ज कर किया है।