नगरी। CG NEWS : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नगरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत फरसिया में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। सरपंच पद के प्रत्याशी धनेश नेताम ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत ग्राम के महामाई मंदिर में पूजा-अर्चना कर की। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से आशीर्वाद लिया और विकास का संकल्प दोहराया।
धनेश नेताम ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि वे ग्राम पंचायत फरसिया के समग्र विकास के उद्देश्य से चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि गांव में बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी लंबे समय से बनी हुई है, जिसे दूर करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि वे सरपंच पद पर निर्वाचित होते हैं, तो वे क्षेत्र के विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाएंगे।
ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर गांव में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं और चुनावी प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। हर गली-मोहल्ले में चुनावी चर्चाएं जोरों पर हैं, जिससे इस बार का पंचायत चुनाव बेहद दिलचस्प होने की संभावना है।
धनेश नेताम ने गांववासियों से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि वे नई सोच और बेहतर विकास के संकल्प के साथ इस चुनाव में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे गांव की जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का प्रयास करेंगे और पंचायत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगे।
ग्राम पंचायत फरसिया में इस बार सरपंच और पंच पद के लिए कड़ी टक्कर देखी जा रही है। आने वाले दिनों में चुनावी माहौल और भी रोचक हो सकता है।