गरियाबंद। CG NEWS : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत प्रथम चरण अंतर्गत जिले के गरियाबंद एवं मैनपुर विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों में मतदान करने हेतु ग्रामीण मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा। मतदान केन्द्र के बाहर सभी वर्ग के मतदाताओं में भारी उत्साह रहा। मतदान केन्द्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारे लगी थी। जिले के ओढ़ और आमामोरा जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में भी ग्रामीणों ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया। दोपहर 3 बजे तक दोनों विकासखण्डों के 136 मतदान केन्द्रों में कुल 75.55 प्रतिषत मतदान हो चुके थे। जिला प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। पहली बार वोट डालने वाले युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों एवं महिलाओं ने भी प्राथमिकता के साथ वोट दिया। प्रशासन द्वारा विकसित की गई सुविधाओं के चलते मतदान के लिए बुजुर्गों में भी जोश और जुनून दिखा। मतदाता मित्र सहित केंद्रों में छाया, पानी एवं बैठक व्यवस्था से सभी मतदाता लाभान्वित हुए। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन के द्वारा मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रोत्साहित करने हेतु विशेष अभियान चलाये गये थे। जिसके परिणाम स्वरूप मतदाताओं में मतदान करने हेतु विशेष उत्साह दिखाई दिया।
बुजुर्गों एवं नए मतदाताओं ने भी किया उत्साह के साथ मत का दान – कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में चलाए गए सघन मतदाता जागरूकता अभियान का आज सुखद परिणाम देखने को मिला। दोनों विकासखण्डों के सभी वर्ग के मतदाताओं के साथ-साथ बुजुर्गों एवं नए मतदाताओं युवक-युवतियो ने भी तत्परता से मतदान किया। ग्राम पंचायत गुरजीभाठा के 85 वर्षीय जोगनी बाई, 83 वर्षीय मनोहर माली और 71 वर्षीय षुरूवाली माली ने मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें केन्द्र में स्थित मतदाता मित्रों ने वोट डालने में सहायता की। इसी प्रकार मैनपुर ग्राम पंचायत भैसमुड़ी के शोभनाथ ने अपने विवाह रस्म के दौरान बीच में समय निकालकर मतदान कर अपना कर्तव्य निभाया। गर्मी को देखते हुए मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों में पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी। साथ ही धूप से बचाव के लिए छायादार शेड भी बनाये गये थे। मतदाताओं की सहायता के लिए मतदाता सहायता केन्द्र भी बनाये गये थे। जिससे मतदाताओं को मदद मिली। मतदान केन्द्रों में सेल्फी जोन भी बनाया गया था। मतदाता वोट डालने के पश्चात सेल्फी भी लिए।