कांकेर। CG NEWS : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदान का समय समाप्त हो गया है, मतदान स्थल में प्रवेश कर चुके मतदाता ही अब मतदान कर सकेंगे। मतदान 12 बजे की स्थिति में तीन ब्लॉक में 32 % मतदान, कांकेर में 31.98%, नरहरपुर 40.23%, चारामा 23.88% मतदान हुए है।