District Panchayat election 2025 : जिला पंचायत केसीजी क्षेत्र क्रमांक 01, 03 एवं 04 में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों ने निर्णायक बढ़त बना ली है। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र क्रमांक 01 से हेमलता मांडवी, क्षेत्र क्रमांक 03 से प्रियंका ताम्रकार और क्षेत्र क्रमांक 04 से विक्रांत सिंह को मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिला है। शुरुआती रुझानों से यह स्पष्ट हो रहा है कि तीनों प्रत्याशी बड़े अंतर से जीत दर्ज करने की ओर अग्रसर हैं। हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा शेष है, लेकिन समर्थकों में जीत को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। मतगणना केंद्रों के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी है, जो जश्न की तैयारी में जुटे हुए हैं। अंतिम और आधिकारिक नतीजों की घोषणा का सभी को बेसब्री से इंतजार है।