जगदलपुर। Panchayat Election 2025 : बस्तर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत सोमवार, 17 फरवरी को पहले चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिली, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पहले चरण के मतदान में जगदलपुर ब्लॉक में कुल 86.69 प्रतिशत तथा दरभा ब्लॉक में 80.50 प्रतिशत मतदान हुआ। यह मतदान प्रतिशत यह दर्शाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़ा है।
मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई थीं।
पहले चरण के मतदान की सफलता के बाद अब आगामी चरणों की तैयारियाँ की जा रही हैं। प्रशासन और निर्वाचन आयोग शेष चरणों को भी शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए तत्पर हैं।