त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में आमदी गांव से एक अनोखी जीत सामने आई है, जहां पति-पत्नी दोनों ने पंच पद पर विजय प्राप्त की। वार्ड क्रमांक 9 से मनीषा वाग मात्र 29 वोटों से जीतकर पंच बनीं, वहीं वार्ड क्रमांक 8 से उनके पति केशव राव वाग ने 38 वोटों से जीत दर्ज की। इस अद्भुत संयोग ने गांव में चर्चा का विषय बना दिया है, जहां एक ही परिवार से दो लोगों को पंच बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।
गांव में कुल 11 वार्ड हैं और सरपंच पद पर रेखा ठाकुर ने जीत हासिल कर नेतृत्व की कमान संभाली। इस चुनावी परिणाम ने आमदी में एक नई सियासी तस्वीर उकेरी है, जहां जनता ने भरोसे और उम्मीद के साथ अपने प्रतिनिधियों को चुना है।
गांववासियों का कहना है कि पति-पत्नी का पंच बनना यह दर्शाता है कि आमदी की जनता ने न सिर्फ व्यक्तियों को बल्कि उनके सेवा-भाव को भी चुना है। वहीं, सरपंच रेखा ठाकुर से भी ग्रामीणों को विकास और बदलाव की उम्मीदें हैं। इस चुनावी परिणाम से पूरा गांव एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की उम्मीद जता रहा है।