रायपुर। CG: नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक हार के बाद संगठन में बदलाव की मांग तेज हो गई है। रायपुर उत्तर से पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने पार्टी की हार का ठीकरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की कार्यशैली पर फोड़ते हुए तत्काल बदलाव की जरूरत बताई है।
पूर्व विधायक जुनेजा ने कहा कि कांग्रेस नहीं, बल्कि मौजूदा संगठन चुनाव हारा है।” उन्होंने संगठन की कमजोरी, निर्दलीय उम्मीदवारों को समायोजित करने में विफलता और पार्टी में चल रही अनियमितताओं पर सवाल उठाए।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दीपक बैज की कार्यप्रणाली से कोई संतुष्ट नहीं है और संगठन में पारदर्शिता की कमी है। जुनेजा ने कहा कि चार चुनाव हारने के बाद भी इस्तीफा न देना शर्म की बात है।” उन्होंने नैतिकता के आधार पर बैज से इस्तीफे की मांग की और कहा कि कांग्रेस को जल्द संगठनात्मक बदलाव करना होगा।