अंगेश हिरवानी-नगरी। CG ELECTIONS 2025 : नगरी ब्लाक के ग्राम पंचायत उमरगांव मे इन दिनों चुनाव प्रचार अभियान काफ़ी जोरो से चल रहा है। वही ग्राम पंचायत उमरगांव मे सरपंच पद के महिला प्रत्याशी अंजना ध्रुव लगातार जनसंपर्क कर आशीर्वाद स्वरूप वोट मांगने निकले है। जिसे अंजना ध्रुव को सभी वर्ग से आपार जन समर्थन मिल रहा है।
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है इसी के साथ दूसरे और तीसरे चरण में शामिल प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ गई है साथ ही वे अपने जनसंपर्क व प्रचार अभियान को और तेज कर दिए हैं। इसी कड़ी में नगरी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरगांव के सरपंच पद के प्रत्याशी श्रीमती अंजना ध्रुव ने भी अपनी जनसंपर्क अभियान की गति को आगे बढ़ाते हुए गांव के सभी घर तक पहुंचते हुए वे प्रत्येक लोगो से मुलाकात कर आशीर्वाद ले रही है।
हमारे संवाददाता ने जब इस प्रत्याशी से मुलाकात किया तो उन्होंने अपनी चुनावी तैयारी और रणनीति को बताते हुए कहा कि मैं ग्राम पंचायत उमरगांव के सभी मतदाताओ से आशीर्वाद लेकर सभी जाति, सभी वर्ग के लोगो को साथ लेकर इस चुनावी मैदान में उतर चुकी हूं। सरपंच चुनाव लड़ने का मेरा मुख्य उद्देश्य यह है कि इस गांव में विभिन्न जाति समाज के लोग निवास करते हैं तथा बरसो से स्थापित एकता, भाईचारे और शांति की भावना को बनाए रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी साथ ही जिन पात्र लोगो को अभी तक पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है उन्हे पेंशन योजना से जोड़ने, जो परिवार विभाजित होकर बिना राशनकार्ड के जीवनयापन कर रहे है उन्हे नवीन राशनकार्ड दिलाने, जिन परिवारों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में शामिल नहीं है उनका नाम शामिल करने तथा जो बरसों से बड़े झाड़ के जंगल में निवास कर रहे है जिन्हे आज तक उस जमीन का पट्टा नही मिल पाया है उन परिवारों को पट्टा और अधिकार दिलाने के लिए मेरा विशेष प्रयास रहेगा साथ ही गांव के कच्चे मार्गो में सीसी रोड, तालाबों का गहरीकरण एवं निर्मलाघाट निर्माण, सभी घरों में शुद्ध पानी की व्यवस्था सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और अधोसंरचना निर्माण के लिए मैं कार्य करूंगी।
अंजना ध्रुव के जनसंपर्क अभियान में लोग बढ़ चढ़कर समर्थन करने पहुंच रहे हैं उनके साथ बड़ी संख्या में महिलाएं, युवक युवतियों सहित वरिष्ठ जन साथ साथ चल रहे हैं, उन्हे सभी लोगो का आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है।