बिलासपुर | CG News : न्यायधानी में एक युवती के साथ मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। आरोपी युवक, जो पहले पीड़िता का दोस्त था, ऑफिस में आकर न केवल गाली-गलौज करने लगा, बल्कि युवती का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और उसके साथ मारपीट भी की। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवती पर हमला किया गया। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता और आरोपी के बीच पहले प्रेम संबंध था, लेकिन जब युवती को आरोपी के किसी और से रिश्ते की जानकारी मिली और उसने सवाल किया, तो युवक ने आक्रोश में आकर उसके कार्यालय में हंगामा कर दिया।
उसने मोबाइल छीनने की कोशिश की और तोड़ दिया, साथ ही युवती को मुक्के मारकर घायल कर दिया। ऑफिस मालिक की दखल के बाद मामला शांत हुआ, और पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और नआगे को कारवाई की जा रही है.