रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में हाल ही में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक हार के बाद पार्टी में आंतरिक असंतोष खुलकर सामने आने लगा है। रायपुर उत्तर से पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने संगठन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने संगठन में तत्काल बदलाव की मांग की है।
“कांग्रेस नहीं, संगठन हारा है”
लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कुलदीप जुनेजा ने कहा कि कांग्रेस की हार नहीं, बल्कि मौजूदा संगठन की विफलता सामने आई है। उन्होंने बागियों की घर वापसी को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि मतदान खत्म होने के बाद निर्दलीय प्रत्याशियों को पार्टी में शामिल करना गलत था।
उन्होंने कहा, _”निर्दलीय लोगों को पार्टी में शामिल कराने में कांग्रेस पूरी तरह विफल रही। चुनाव के दिन शाम 5 बजे मतदान समाप्त होने के बाद 18 लोगों को प्रवेश दिया गया। यह किसके इशारे पर हुआ? यही हार की मुख्य वजह है।”_
“दीपक बैज को देना चाहिए इस्तीफा”
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कुलदीप जुनेजा ने कहा कि उनकी नेतृत्व क्षमता कमजोर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि न तो वे संगठन पर पकड़ बना पाए और न ही प्रभावी नेतृत्व दे सके। उन्होंने कहा, _”चार चुनाव हारने के बाद भी इस्तीफा नहीं देना शर्म की बात है। नैतिकता के आधार पर दीपक बैज को इस्तीफा देना चाहिए।”_
संगठन में खरीद-फरोख्त की जांच की मांग
कुलदीप जुनेजा ने कांग्रेस संगठन में खरीद-फरोख्त को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर जांच की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही पत्र लिखकर इसकी शिकायत की थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के आने के बाद इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी।
“संगठन में तत्काल बदलाव जरूरी”
पूर्व विधायक ने जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस को पुनः मजबूत करने के लिए संगठन में बदलाव अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा, _”कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर चुका है। नए नेतृत्व को आकर संगठन में सुधार करना होगा, वरना भविष्य में भी कांग्रेस को इसी तरह हार का सामना करना पड़ेगा।”_
कांग्रेस में घमासान तेज
कुलदीप जुनेजा के इस बयान के बाद कांग्रेस में आंतरिक घमासान और तेज होने की संभावना है। संगठन में बदलाव की मांग के बीच अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी हाईकमान इस पर क्या फैसला लेता है।