रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के प्रख्यात उद्योगपति और समाजसेवी सरदार सुरजीत सिंह भाटिया (राजनंदगांव) का देहावसान 18 फ़रवरी अपराह्न लगभग 3 बजे हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा कल शाम 3.30 बजे उनके निवास स्थान सिविल लाइन रायपुर से मारवाड़ी श्मशान घाट बुढ़ा तालाब के लिए प्रस्थान करेगी। सरदार सुरजीत सिंह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। वे गुलाबीर सिंह भाटिया के बड़े भाई, बलदेव सिंह भाटिया (पप्पू भाटिया ), नीलू भाटिया के पिता और प्रभतेज सिंह भाटिया ( BCCI के कोषाध्यक्ष ) के दादा थे। उनके निधन पर ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने शोक जताया है।