अतुल शर्मा/दुर्ग। CG VIDEO : ज़िले के इंदिरा मार्केट स्थित गणेश मंदिर के पास मंगलवार को एक सनकी युवक ने जमकर उत्पात मचाया। युवक अचानक एक घर में घुस गया और चौथी मंजिल की छत पर चढ़कर सड़क पर चल रहे लोगों पर पत्थर फेंकने लगा। उसने राहगीरों और वहां खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते हुए कई कारों के शीशे तोड़ दिए। युवक की हरकतों से इलाके में हड़कंप मच गया, और स्थानीय लोग डर के कारण इधर-उधर भागने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने की कोशिश करने लगी। कोतवाली टीआई विजय यादव ने खुद चौथी मंजिल तक पहुंचकर युवक को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन युवक किसी भी तरह से काबू में नहीं आ रहा था। बातचीत के दौरान अचानक उसने टीआई विजय यादव का हाथ छुड़ाया और छत से नीचे कूद गया। युवक छत से गिरते ही एक हाई-वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। तेज करंट लगने के कारण उसका शरीर बुरी तरह से झुलस गया और वह सड़क पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलवाई और युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया।
वहीं कोतवाली पुलिस ने बताया कि घायल युवक की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक मानसिक रूप से अस्थिर था या किसी नशे की हालत में इस तरह की हरकत कर रहा था।
इस घटना से इंदिरा मार्केट इलाके में अफरा-तफरी मच गई। व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने पुलिस से इलाके की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि युवक के ठीक होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी, जिससे इस पूरी घटना के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा सके। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।