नागेश तिवारी, पांडुका। Panduka News : अंचल ही नहीं छत्तीसगढ़ के जाने-माने भारतीय जीवन बीमा निगम के इंश्योरेंस प्रमोटर एवं महेंद्र सिंह ठाकुर दिनांक 18 फरवरी 2025 को अपनी धर्मपत्नी जय श्री सिंह के साथ नियमित उड़ान से मुंबई रवाना हुए वहां से 20 फरवरी की सुबह लगभग 3:00 बजे थाई एयरवेज के विमान से बैंकॉक अपनी धर्मपत्नी के साथ पहुंचेंगे वहां पर एजुकेशनल सेमिनार में भाग लेंगे इसका अपना अलग अति विशेष महत्व है।
बीमा क्षेत्र में बदलाव और ग्लोबल स्थिति में इंश्योरेंस का क्या महत्व है यह मुख्य टॉपिक…. दुनिया में आज हर क्षेत्र में बहुत तेजी से बदलाव हो रहा है इससे इंश्योरेंस क्षेत्र भी अछूता नहीं है खासकर दक्षिण एशियाई देशों में इसका विशेष महत्व है जैसे हमारा देश भारत यहां की 145 करोड़ की जनसंख्या में ह्यूमन लाइफ इंश्योरेंस की स्थिति परस्थिति पर विशेष फोकस रहेगा।
भारतीय जीवन बीमा निगम सेंट्रल जोन दो राज्य मध्य प्रदेश – छत्तीसगढ़ मे महेंद्र सिंह ठाकुर इंश्योरेंस क्षेत्र के प्रमुख स्तंभ…. यहां यह बता देना आवश्यक है मूल रूप से पांडुका ग्राम निवासी महेंद्र सिंह ठाकुर लगातार 35 सालों से इंश्योरेंस के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए 10 सालों से एमडीआरटी जिसमें वर्ल्ड के टॉप एडवाइजर प्रमोटर अमेरिका के किसी एक प्रमुख शहर में वर्ल्ड लेवल के कॉन्फ्रेंस में भाग लेते हैं उसको क्वालीफाई करते हुए -बीमा गोल्डन -डायमंड स्टार -सहित अनेक उपाधियों से सुशोभित हुए हैं और इंश्योरेंस के क्षेत्र में ऑल इंडिया नेटवर्क के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के बस्तर और मैनपुर जैसे नक्सली क्षेत्र से लेकर मेट्रोपॉलिटन सिटी दिल्ली मुंबई में भी अपना काम करते हैं, महेंद्र सिंह ठाकुर की सफलता पर भारतीय जीवन बीमा निगम रायपुर डिवीजन के सीनियर डिवीजनल मैनेजर राजेश कुमार सिंह ,मार्केटिंग मैनेजर सत्या सर, सेल्स मैनेजर शीठा जी ,महासमुंद शाखा के वरिष्ठ ब्रांच मैनेजर एमडी ठाकुर, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर बहादुर सर, सैटलाइट ब्रांच राजिम के ब्रांच मैनेजर गिडवानी जी गरियाबंद के सैटलाइट ब्रांच मैनेजर कुमार सहित रायपुर डिवीजन के समस्त कार्यालयीन स्टाफ एवं पूरे अंचल के ठाकुर के हजारों पालसी धारकों ने इनकी कामयाबी और मेहनत के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किए हैं।