धरसीवा, Three-tier Panchayat elections : धरसीवा क्षेत्र अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रचार अभियान जोरों पर है। सरपंच पद के प्रत्याशी पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं, जिससे यह चुनाव पंचायत चुनाव से अधिक विधानसभा चुनाव जैसा प्रतीत हो रहा है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, प्रत्याशी और उनके समर्थक पूरी मेहनत और जोश के साथ प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। ग्रैंड न्यूज की टीम ने जब प्रत्याशियों और स्थानीय मतदाताओं से बातचीत की, तो कई महत्वपूर्ण समस्याओं पर जनता का आक्रोश देखने को मिला। कुरुद-सिलयारी पंचायत में कुल आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, और सभी ने अपने-अपने घोषणा पत्र जारी कर जनता से बड़े-बड़े वादे किए हैं।
जनता की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी और अवैध शराब का प्रसार है, जिसे लेकर प्रत्याशियों ने प्रमुखता से समाधान करने का वादा किया है। सभी प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर विकास कार्यों को बढ़ावा देने और पंचायत की प्रमुख समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रहे हैं। जैसे-जैसे चुनावी माहौल गर्मा रहा है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों की रणनीतियां भी तेज हो रही हैं। देखना होगा कि जनता किस प्रत्याशी को अपना समर्थन देती है और ग्राम पंचायत कुरुद-सिलयारी की कमान किसके हाथ में जाती है।