CG CRIME : बिलासपुर में चोरों का आतंक जारी है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक सूने मकान को निशाना बनाकर चोरों ने करीब 28 हजार रुपए के जेवर पार कर दिए। घर की मालकिन शादी समारोह में शामिल होने कोरबा गई हुई थी, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ें :
जानकारी के अनुसार, ये पूरी घटना मंगला अभिषेक नगर फेस-1 की है, जहां रहने वाली गीता साहू सोमवार को शादी समारोह में शामिल होने कोरबा गई थीं। इसी दौरान रात में चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर अलमारी से चांदी की पायल, चांदी की चेन और सोने के ईयररिंग समेत करीब 28 हजार के जेवर चुरा लिए। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पीड़िता घर पहुंची और सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस आरोपी चोर की तलाश में जुट गई है।