दुर्ग। CG NEWS : दुर्ग जिले की ग्राम पंचायत तिरगा में सरपंच पद के चुनाव को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पुनः मतदान की मांग की। उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच की अपील की।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विजयी उम्मीदवार घसिया राम और उनके परिजनों ने फर्जी मतदान कराया। उनका कहना है कि चुनाव अधिकारियों की मिलीभगत से अनियमितताएं की गईं, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित हुई। ग्रामीणों के अनुसार, स्काउट गाइड के बच्चों को पैसे देकर मतदान कराया गया, जो चुनावी नियमों का उल्लंघन है। उनका कहना है कि इस प्रकार की गतिविधियां निष्पक्ष चुनाव की भावना को ठेस पहुंचाती हैं और लोकतंत्र के लिए खतरा हैं।
चुनाव परिणाम के अनुसार, घसिया राम ने अपने प्रतिद्वंद्वी मुकेश बेलचंदन को 30 वोटों से हराया। लेकिन ग्रामीणों का दावा है कि यह जीत अनियमितताओं और अवैध तरीकों के कारण संभव हुई। उन्होंने पैसे देकर वोट डलवाने और चुनाव अधिकारियों की मिलीभगत से गड़बड़ी करने के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
रेड क्रॉस की कुछ छात्राओं ने भी बयान दिया कि चुनाव के दौरान उन्हें अनैतिक तरीके से प्रभावित करने की कोशिश की गई। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को पैसे देकर वोट डलवाया गया और उन्हें डराने-धमकाने का प्रयास किया गया।
अब तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ग्रामीणों के विरोध और ज्ञापन के बाद जिला प्रशासन द्वारा जांच की संभावना जताई जा रही है।