एमसीबी। CG NEWS : गोदरीपारा स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित ‘कृष्ण कथा’ का भक्तों ने श्रद्धा व भक्ति के साथ आनंद लिया। कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी शामिल हुए और परिवारजनों सहित कथा का श्रवण किया।
इस दौरान श्रीकृष्ण की मधुर कथा और भजनों की सुरमयी धुन ने ऐसा भक्तिमय माहौल बनाया कि श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूम उठे। स्वयं मंत्री जायसवाल भी भक्ति रस में सराबोर हो गए और प्रभु के भक्तों के साथ नृत्य किया।
मंत्री जायसवाल ने इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं कल्याण की प्रार्थना की। कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और आध्यात्मिक वातावरण में डूबकर भजन-कीर्तन का आनंद लिया।