जांजगीर-चांपा। CG NEWS : पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत भंवतरा में सरपंच पद के लिए चुनावी माहौल गर्म है। इस पद के लिए जेठूराम कश्यप अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं और जनता का भरपूर समर्थन हासिल कर रहे हैं।
जेठूराम कश्यप एक योग्य और शिक्षित प्रत्याशी के रूप में सामने आए हैं, जो गांव के चौमुखी विकास का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं। वे जन-जन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और घर-घर जाकर मतदाताओं से समर्थन मांग रहे हैं।
गांव के लोगों का भी उन्हें अच्छा समर्थन मिल रहा है। ग्रामीणों ने भरोसा जताया है कि वे चुनाव में जेठूराम कश्यप के पक्ष में मतदान करेंगे। जनसंपर्क के दौरान जेठूराम कश्यप ने कहा कि वे गांव की हर समस्या को अपनी समस्या मानकर काम करेंगे और सभी से विचार-विमर्श कर उनका समाधान निकालेंगे।
ग्राम पंचायत भंवतरा में चुनावी माहौल में जेठूराम कश्यप की सक्रियता और जनता का उन्हें मिल रहा समर्थन इस चुनाव को दिलचस्प बना रहा है।