सरिया। CG NEWS : पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के सम्पन्न होने के बाद ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित पंच-सरपंचों का सम्मान करने का सिलसिला जारी है। नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंतर्गत विकासखंड बरमकेला तहसील सरिया क्षेत्र में विभिन्न ग्रामों में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का फूल-माला, श्रीफल एवं वस्त्र भेंट कर स्वागत किया जा रहा है।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत नदीगांव में आयोजित एक सम्मान समारोह में ग्रामवासियों ने युवा सरपंच गौरी शंकर विश्वाल सहित पंचों का भव्य सम्मान किया। इस अवसर पर गांव के वरिष्ठ नागरिक नंदकिशोर विश्वाल ने अपने संबोधन में पंचायत राज को लोकतंत्र की नींव बताते हुए कहा कि पंचायत के माध्यम से ही गांव का विकास संभव है। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि वे ग्राम सभा में बढ़-चढ़कर भाग लें और गांव के विकास की योजनाओं को साकार करने में अपनी भागीदारी निभाएं।
नवनिर्वाचित सरपंच गौरी शंकर विश्वाल ने ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे ट्रिपल इंजन सरकार की मदद से ग्राम पंचायत को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने ग्रामवासियों से आग्रह किया कि वे ग्राम सभा में अधिक संख्या में उपस्थित होकर गांव की बेहतरी के लिए निर्णय लें ताकि प्रशासन तक उनकी मांगों को मजबूती से पहुंचाया जा सके।
सम्मान समारोह में सरपंच गौरी शंकर विश्वाल ने चुनाव में पराजित हुए प्रत्याशी को भी मंच पर बुलाकर उनका सम्मान किया। उन्होंने पुष्पमाला पहनाकर, श्रीफल भेंट कर और मिठाई खिलाकर यह संदेश दिया कि गांव के विकास में आपसी मतभेदों को भुलाकर सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव के विकास में सभी का सहयोग जरूरी है और एकता से ही प्रगति संभव है। इस कार्यक्रम में ग्राम के वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।