रायगढ़। CG NEWS : जिले के जूटमिल के वार्ड नंबर 31 में एक विशाल पीपल पेड़ को काटने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। यह पेड़ आकाशीय बिजली गिरने के कारण सूख चुका था और उसकी जड़ें दीवार को तोड़ने लगी थीं। इस कारण पेड़ के मालिक आकाश गौड़ ने इसे काटने का निर्णय लिया।
बुधवार को जैसे ही पेड़ को काटने की प्रक्रिया शुरू हुई, आसपास के कुछ स्थानीय लोग विरोध करने लगे। उनका कहना था कि पीपल जैसे पवित्र पेड़ को काटना सही नहीं है। विवाद बढ़ने पर जूटमिल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पेड़ की कटाई पर रोक लगा दी। आकाश ने इस कदम से पहले अनुविभागीय कार्यालय से अनुमति प्राप्त कर ली थी और आसपास के स्थानीय लोगों से सहमति भी ले ली थी। इसके बाद स्थिति को शांत करने के लिए नवनिर्वाचित पार्षद त्रिनिशा चौहान को बुलाया गया। बातचीत के दौरान आकाश गौड़ ने यह प्रस्ताव स्वीकार किया कि उस स्थान पर एक शिव मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इस प्रस्ताव पर स्थानीय लोगों ने भी अपनी सहमति जताई। इसके बाद मामले का पटाक्षेप हुआ और स्थिति शांत हो गई। आकाश गौड़ ने स्पष्ट किया कि पेड़ काटने का निर्णय सिर्फ सुरक्षा कारणों से लिया गया था, क्योंकि उसकी जड़ें दीवार को नुकसान पहुंचा रही थी। इस तरह, स्थानीय लोगों और प्रशासन की समझदारी से विवाद का समाधान निकला और सभी पक्षों ने एक समझौते पर सहमति व्यक्त की।