बिलासपुर | CG: न्यायधानी में एक स्कूली छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। सिविल लाइन इलाके में 10वीं के छात्र अभिषेक केरकेट्टा पर कुछ युवकों ने अचानक हमला कर दिया। लाठी-डंडों से किए गए इस हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घटना सोमवार रात 9:30 बजे की है, जब अभिषेक अपने दोस्त राहुल डहरिया के साथ घर के बाहर टहल रहा था। तभी आयुष एक्का अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और बिना किसी वजह के गाली-गलौज करने लगा। जब अभिषेक ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और लाठी से हमला कर दिया। छात्र के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल छात्र ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है.