गरियाबंद। Gariaband : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान गरियाबंद ब्लॉक में 17 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ, जिसमें मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें नजर आईं। चुनावी माहौल में प्रत्याशियों और समर्थकों के बीच गहमागहमी बनी रही, लेकिन इस बीच ग्राम पंचायत दशपुर के आश्रित ग्राम कोड़ोहरदी में एक अनोखी घटना देखने को मिली।
ग्राम के निवासी कमलकिशोर ध्रुव, जो कि 17 फरवरी को अपनी बारात लेकर जाने वाले थे, उन्होंने बारात निकलने से पहले मतदान केंद्र दशपुर पहुंचकर पहला मतदान किया। अपने मताधिकार का उपयोग कर उन्होंने लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई और एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया।
कमलकिशोर ध्रुव के इस सराहनीय कदम की पूरे गांव में चर्चा हो रही है। सरपंच पद के प्रत्याशी नरेंद्र ध्रुव और शंकर ध्रुव, जनपद क्षेत्र क्रमांक-08 जोबा के प्रत्याशी राकेश मुर्रा समेत अन्य ग्रामीणों ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह युवा मतदाताओं के लिए एक प्रेरणादायक पहल है। उन्होंने गांववासियों से भी अपने मताधिकार का सही उपयोग करने की अपील की।
इस घटना से पूरे पंचायत क्षेत्र में मतदान के प्रति जागरूकता का सकारात्मक संदेश गया। चुनाव के दौरान हर वर्ग के मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि लोकतंत्र की जड़ें गांव-गांव तक मजबूत हो रही हैं।