महाकाल की भव्य सवारी: श्रद्धा और भक्ति से गूंजेगा गरियाबंद!
गरियाबंद। इस महाशिवरात्रि पर गरियाबंद में भोलेनाथ की भव्य सवारी निकलेगी, जो आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम होगी। बोल बम सेवा समिति के तत्वाधान में 26 फरवरी, बुधवार को दोपहर 3 बजे भूतेश्वरनाथ महादेव से बाबा महाकाल की भव्य पालकी नगर भ्रमण के लिए रवाना होगी। इस दिव्य आयोजन में श्रद्धालुओं को उज्जैन की महाकाल सवारी का अद्भुत अनुभव मिलेगा।
अघोरी ग्रुप और डीजे आदित्य की होगी विशेष प्रस्तुति
इस वर्ष आयोजन को और भव्य बनाने के लिए छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध दुलेरिया अघोरी ग्रुप, दुर्ग अपनी विशेष प्रस्तुति देगा। वहीं, भक्तों के जोश और भक्ति को नई ऊंचाई देने के लिए लोकप्रिय डीजे आदित्य भी कार्यक्रम में धमाल मचाएंगे।
उज्जैन की तर्ज पर निकलेगी सवारी, बाउंसर देंगे सुरक्षा
इस बार बाबा की पालकी उज्जैन की तर्ज पर निकाली जाएगी, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था के लिए बाउंसर भी तैनात रहेंगे। पिछले वर्ष जब बाबा की पालकी निकली थी, तो श्रद्धालुओं ने इसे “गरियाबंद में उज्जैन की झलक” बताया था। इस बार भी नगरवासी पूरे श्रद्धा भाव से पालकी का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। नगर के कोने-कोने से भक्तगण जुटेंगे और सवारी पर फूलों की वर्षा करेंगे।
समिति के युवा जुटे तैयारियों में, नगरवासियों को दिया जा रहा आमंत्रण
बोल बम सेवा समिति के युवा इस आयोजन को सफल बनाने में दिन-रात जुटे हुए हैं। पूरे शहर को आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक भक्त बाबा महाकाल की दिव्य सवारी में सम्मिलित हो सकें।
शिवभक्तों में उत्साह, पूरे नगर को सवारी का इंतजार
इस आयोजन को लेकर नगर में जबरदस्त उत्साह है। 26 फरवरी को जब बाबा की सवारी निकलेगी, तो पूरा शहर श्रद्धा और भक्ति से गूंज उठेगा। “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों के बीच महाकाल की पालकी नगर भ्रमण करेगी, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे।
बोल बम सेवा समिति के सदस्यगण:
अभिषेक तिवारी सानू, निकेश सिन्हा, यश मिश्रा, नमन सेन, मानव निर्मलकर, दानेंद्र चौहान, संदीप तिवारी, जय पटेल, प्रांजल साहू, आशीष सिन्हा, आशीष देवांशी, शुभम देवांशी, धैर्य दासवानी, वंस दासवानी, अंकित देवांगन, प्रशांत राठौर, ओंकार सोनी, अमन सारवा, रोमी सिन्हा, रोहन सिन्हा, अनुराग सोनी, पीयूष सिन्हा, विकास यदु, श्रेयांश सोनी, नमन सिन्हा, पंकज पाटिल, राहुल देवांगन, अजय राठौर एवं समस्त बोल बम सेवा समिति के सदस्यगण।
तो तैयार हो जाइए! 26 फरवरी को बाबा महाकाल की भव्य सवारी का साक्षी बनने और शिवभक्ति में लीन होने का सुनहरा अवसर न गंवाएं।