Mahakumbh 2025 : रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने महाकुंभ के पावन अवसर पर अपने परिवार, मित्रों और सहयोगियों के साथ तीर्थराज प्रयागराज में मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। संगम स्नान के पश्चात उन्होंने मां गंगा का विधिवत पूजन किया तथा लेटे हनुमान जी, वटवृक्ष और बेनी माधव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को महाकुंभ के दिव्य और भव्य आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति, परंपरा और आस्था का सबसे बड़ा संगम है, जहां करोड़ों श्रद्धालु आत्मिक शुद्धि और मोक्ष की प्राप्ति की कामना के साथ संगम में स्नान करते हैं। यह आयोजन सनातन धर्म की महानता और भारतीय सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में महाकुंभ 2025 का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हो रहा है। यह न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक और आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव बन रहा है, जो भारत की अतुलनीय परंपराओं को दर्शाता है।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने त्रिवेणी संगम में स्नान कर मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त करने पर आत्मिक आनंद की अनुभूति व्यक्त की। उन्होंने इस पवित्र अवसर पर देशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।