रायपुर। राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है, आए दिन चोरी, लूटपाट, हत्या, दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है, इसी कड़ी में रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोकुलनगर के अटल विहार गली नंबर 5 में दिनदहाड़े चोरी की घटना घटी है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस मर्ग कायम कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
दरअसल पीड़ित परिवार 17 फरवरी को मतदान करने विश्रामपुर गए हुए थे, इसी दौरान चोरों ने सुने मकान को अपना निशाना बनाया और घर में घुसकर लगभग साढ़े 4 लाख के कैश और सोने चांदी के आभूषण लेकर रफूचक्कर हो गए, वहीं जब आस पड़ोस के लोगों को जब शक हुआ तो उन्होंने घर में घुसकर चोरों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन 3 में से 2 आरोपी मौके से फरार हो गए, वहीं नशे की हालात में एक आरोपी पकड़ में आ गया।
पीड़ित परिवार ने बताया कि मामले की शिकायत टिकरापारा थाने में की गई है, लेकिन बार बार शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही थी, दो दिन बाद आज आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इस वारदात के बाद से आस पास के इलाके में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों में कैश और कीमती आभूषण रखने में कतरा रहे है।