गौरेला पेंड्रा मरवाही। Road accident : प्रयागराज महाकुंभ जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना गौरेला-अनूपपुर मार्ग पर खैरझिटी के पास हुई, जहां बस पीछे से एक खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बस कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हो गए।
पुलिस और राहत दल मौके पर पहुँचे
घटना की सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत पास के वेंकटनगर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
रायपुर से प्रयागराज जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा ट्रेवल्स की यह बस तीर्थयात्रियों को रायपुर से प्रयागराज ले जा रही थी। इस दौरान रास्ते में तेज गति से चलते हुए बस एक खड़े ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है, जिसमें चालक की लापरवाही या तकनीकी खराबी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।