राजिम: राजिम कुंभ कल्प मेले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के साथ-साथ पुलिस कर्मी आमजन की हर संभव मदद कर रहे हैं। प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने परिवारों के साथ मेले में आते हैं, जहां अधिक भीड़ के कारण छोटे बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं।
इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कर्मियों द्वारा नन्हे बच्चों के हाथों में विशेष सुरक्षा बैंड बांधा जा रहा है, जिसमें उनके परिजनों के संपर्क नंबर दर्ज होते हैं। यह पहल गुम हुए बच्चों को शीघ्रता से उनके परिवार से मिलाने में सहायक सिद्ध हो रही है।
हाल ही में, गौरी साहू (03 वर्ष) निवासी सेजबहार, रायपुर मीना बाजार में अपने माता-पिता से बिछड़ गई थी, वहीं कविता यादव (10 वर्ष) गंगा आरती के दौरान अपने परिजनों से अलग हो गई थी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों बालिकाओं के परिजनों से संपर्क कर उन्हें सुरक्षित सौंप दिया।
इसके अलावा, योगेश कुमार (12-13 वर्ष) निवासी दलदलसिवनी, रायपुर बिना बताए अपने परिजनों से दूर मेला देखने पहुंचा था। पुलिस ने बच्चे से पूछताछ कर स्थिति स्पष्ट की और उसके पिता घनश्याम साहू से संपर्क कर उसे सुरक्षित सौंप दिया।