Shubman Gill : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ODI में दुनिया के नम्बर 1 बल्लेबाज बन गए हैं. ICC द्वारा जारी रैंकिंग में गिल 796 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें : IND vs ENG 3rd ODI : भारत ने तीसरे वनडे में भी इंग्लैंड को हराया, 3-0 से अपने नाम की सीरीज
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दोनों मैचों में अर्धशतक जड़ने के बाद अहमदाबाद में खेले गए तीसरे व अंतिम मैच में शतक जड़ा था. उन्होंने 102 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली थी, इसमें 3 छक्के और 14 चौके जड़े थे. यह गिल का 50वां ODI मैच था. गिल के ODI करियर की बात करें तो उन्होंने 50 मैचों में 2587 रन बनाए हैं, इसमें 7 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं.
टॉप 10 बल्लेबाजों में 4 भारतीय शामिल
रोहित शर्मा 761 अंकों के साथ तीसरे और विराट कोहली 727 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं. हालांकि ताजा रैंकिंग में दोनों के स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लिस्ट में 9वें नंबर पर श्रेयस अय्यर है, उनके 679 अंक हैं.
श्रीलंका के महीश तीक्षणा बने नंबर 1 गेंदबाज
श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज महीश तीक्षणा अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान को पीछे छोड़कर नंबर ODI गेंदबाज बन गए हैं.