CG CRIME : बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। यहां अनजान कॉलर ने शेयर मार्केट में निवेश कर पैसा दोगुना करने और परमानेंट जॉब देने का लालच दिया। विश्वास में लेकर आरोपियों ने उनसे अलग-अलग किश्तों में लाखों रुपये ऐंठ लिए।
शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने और स्थायी नौकरी का झांसा देकर जालसाजों ने बिलासपुर निवासी राकेश शर्मा को लाखों रुपये की चपत लगा दी। आरोपियों ने फोन पर भरोसा जीतकर अलग-अलग किश्तों में 7 लाख 20 हजार रुपये ठग लिए। जब लंबे समय तक न तो पैसा दोगुना हुआ और न ही नौकरी मिली, तब राकेश को ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।