धमतरी। CG Elections 2025 : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 तीन चरणों में होना था। जिसमें से दो चरणों के चुनाव संपन्न हो चुकें हैं, और तीसरे चरण के चुनाव के लिए धमतरी जिले के नगरी में 23 फरवरी को वोटिंग होगी। इसी कड़ी में नगरी जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक-19 से प्रत्याशी भुनेश्वरी वेदराम साहू ने पूरी ताकत झोंक दी है।
भुनेश्वरी वेदराम साहू को क्षेत्र क्रमांक-19 से अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जनसंपर्क के दौरान पूरा सिहावा, कैटतराई, डोंगरी पारा,शिवपुर, हीरापुर, घठुला, व पांडरवाही में पूरा गांव भुनेश्वरी वेदराम साहू के समर्थन में उमड़ पड़ा। भुनेश्वरी वेदराम साहू जब सात गांवों में डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया तो जनता ने उन्हें आशीर्वाद और समर्थन दिया।
जनपद सदस्य प्रत्याशी भुनेश्वरी साहू ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जीत के बाद अपने क्षेत्र की विकास को पहली प्राथमिकता में रख कर, लोगों को मूलभूत की सुविधा उपलब्ध कराते हुए हितग्राही मूलक कार्य कराते हुए विभिन्न शासकीय योजनाओ का सभी वर्ग को पात्रता के आधार लाभ दिलाने के लिए पूरी लगन के साथ काम करने की बात कहीं।