बिलासपुर। CG पंचायत चुनाव 2025 : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार 20 फरवरी को प्रदेश के अन्य विकासखंडों के अलावा जनपद पंचायत बिल्हा में भी सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। बिल्हा में 127 ग्राम पंचायत है जिनमें 470 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
बता दें बिल्हा में कुल 1 लाख 21 हजार पुरूष मतदाता एवं 1 लाख 20 हजार 732 महिला मतदाता और 3 तृतीय लिंग के मतदाता है जो निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने जनप्रतिनिधियों का चुनाव कर रहे हैं।मतदान शाम 3 बजे तक किया जाएगा। जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं सुबह के समय सभी मतदान केंद्रों में भारी भीड़ दिखाई दी। जैसे-जैसे दिन की गर्मी तेज होने लगी मतदान केंद्रों में लोगों की संख्या कम हो गई। हल्के-फुल्के विवाद के बीच सभी जगह मतदान जारी है। कहीं से भी कोई अपराधिक घटना की सूचना नहीं आई है।