Champions Trophy IND vs BAN : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज का मुकाबला टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दुबई में खेला जा रहा है, इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए हैं. जीत हासिल करने के लिए इंडिया को 229 रन बनाने होंगे. बांग्लादेश के लिए हृदय ने 100 रनों की शतकीय पारी खेली.
ये भी पढ़ें : IND vs ENG: ODI सीरीज में अचानक इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई एंट्री, जसप्रीत बुमराह बाहर
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांटो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने सौम्य सरकार और दूसरे ओवर में हर्षित राणा ने कप्तान नजमुल हुसैन शांटो को आउट कर दिया. मेहदी हसन ने 5 रन बनाए और मुश्फिकुर रहीम बिना खाता खोले ही आउट हो गए. आलम यह था कि 35 के स्कोर तक बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. इसके बाद तौहीद हृदय और जाकिर अली ने कमान संभालते हुए 154 रनों की शानदार साझेदारी की. रिशाद हुसैन ने 68 रनों का योगदान दिया.
Champions Trophy IND vs BAN अक्षर पटेल अपने स्पेल के पहले ओवर में ही घातक गेंदबाजी करते दिखे. उन्होंने तंजीद हसन और मुश्फिकुर रहीम को लगातार 2 गेंदों पर आउट कर दिया था, लेकिन रोहित शर्मा ने जाकिर अली का कैच छोड़ा जिसके चलते अक्षर अपनी हैट्रिक पूरी नहीं कर सके.