Rajnandgaon News : राजनांदगांव में नगरीय निकाय चुनाव में हार की समीक्षा और प्रत्याशियों से शिकायतें सुनने आयोजित की गई समीक्षा बैठक के दौरान हारे हुए प्रत्याशियों ने जमकर भड़ास निकाली उन्होंने अपनी हार को लेकर गुटबाजी करने वाले नेताओं पर हार का ठीकरा फोड़ा। बैठक के दौरान जमकर आरोप प्रत्यारोप हुआ और विवाद की स्थिति निर्मित होती रही।
ये भी पढ़ें : CG पंचायत चुनाव 2025 : निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत गैंदाटोला के सचिव निलंबित
शहर के सतनाम भवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान अपनी हार को लेकर प्रत्याशियों ने कांग्रेस नेताओं पर आक्रोश व्यक्त किया। वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस प्रत्याशी के देवर ने कांग्रेस की पूर्व महापौर हेमा देशमुख और उनके पुत्र पर कांग्रेस प्रत्याशी को हराने का आरोप लगाया। इस दौरान जमकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। कांग्रेस की समीक्षा बैठक के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी की हार से नाराज किसी व्यक्ति के द्वारा पूर्व महापौर हेमा देशमुख और उनके पुत्र के खिलाफ बोर्ड लगाकर आक्रोश व्यक्त किया गया। कांग्रेस के समीक्षा बैठक में शिकायत करने वाले प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं से लिखित में शिकायत मांगी गई है।
समीक्षा बैठक को लेकर शहर कांग्रेस के प्रभारी बृजेश शर्मा ने कहा कि बैठक में बहुत सारी बातें सामने आई है, जहां हम चुनाव हारे हैं इसकी विस्तृत समीक्षा की है। सभी बातों को वरिष्ठ नेताओं के समक्ष रखकर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।