हैदराबाद | BIG NEWS: तेलंगाना के कामारेड्डी जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। 10वीं कक्षा की छात्रा श्री निधि (16 वर्ष) की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वह स्कूल जा रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, श्री निधि को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वह सड़क पर गिर पड़ी। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना स्कूल के पास ही हुई, जिससे आसपास के लोग और स्कूल टीचर भी मौके पर पहुंचे।
डॉक्टरों के अनुसार, श्री निधि को सीपीआर दिया गया, लेकिन कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के मामले चिंता का विषय क्यों बन रहे हैं?