कांकेर। Breaking News : जिले के चौगेला गांव में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। चुनाव में मिली हार से नाराज प्रत्याशी के समर्थकों ने नवनिर्वाचित सरपंच के पति पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
सूत्रों के मुताबिक, मारपीट में सरपंच पति को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उन्हें भानुप्रतापपुर अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है ताकि गांव में शांति बनी रहे। इस घटना ने पंचायत चुनाव के बाद गांव में उपजे राजनीतिक तनाव को उजागर कर दिया है।