बिलासपुर | CG: पिछले कुछ समय में शहर में पाइप के माध्यम से गैस सप्लाई करने के लिए पाइपलाइन बिछाई जा रही है लेकिन इन पाइपलाइन को बचाने के दौरान जिस कदर लापरवाही बरती जा रही है इससे किसी भी समय सड़क में गंभीर हादसा हो सकता है लेकिन न जाने क्यों नगर निगम के द्वारा इस दिशा में ध्यान नहीं दिया जाता जिसकी वजह से पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनी मनमानी कर रही है।
आने वाले समय में लोगों को पाइप के माध्यम से गैस उपलब्ध होगी इसके लिए शहर में पिछले कुछ समय से पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है लेकिन देखा जा रहा है कि इस पाइपलाइन के बिछाने के दौरान घोर लापरवाही बरती जा रही है ।जिससे किसी भी समय कोई भी गंभीर हादसा हो सकता है वाहन चालक की जरा सी नजर हटी और यहां गंभीर दुर्घटना घटी वाली कहावत सिद्ध हो सकती है.
लेकिन न जाने क्यों नगर निगम इन सब से परे पाइपलाइन बिछाने वाले ठेकेदार को इस संबंध में कोई भी निर्देश नहीं दे रहा है यही वजह है की मनमानी तरीके से पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनी भी अपना काम कर रही है। वही नगर निगम आयुक्त की माने तो इस संबंध में ठेकेदार को सभी सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन फिर भी अगर कहीं ऐसी लापरवाही हो रही होगी तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि संबंध में नगर निगम आयुक्त का कहना है कि ठेकेदार पर सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने पर उसे पर जुर्माना लगाया गया है तो वही उसकी एक मशीन भी जप्त की गई है जब तक सुरक्षा मानकों का पूर्णता पालन कंपनी नहीं करेगी तब तक उसे कार्य करने की अनुमति नहीं है.
शहर विकास के लिए यह योजना भले ही उपयोगी हो लेकिन इसके कार्य के दौरान जिस तरह से सड़क दुर्घटना को आमंत्रण दिया जा रहा है यह उचित नहीं है नगर निगम के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जाना कहीं ना कहीं निगम की निष्क्रिय कार्य शैली को भी दर्शाता है लेकिन अब नगर निगम आयुक्त के द्वारा इस दिशा में ध्यान देने के आश्वासन के बाद उम्मीद है कि पाइपलाइन बिछाने के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखा जाएगा।