जांजगीर चांम्पा | CG : ग्राम पंचायत कुथुर मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम कुथुर के 22 वार्षिय सरपंच प्रत्याशी राजनदनी जाहिरे ने 4 प्रत्याशीओ को पाछाड़ते हूए 77 वोटो से जीत हाशिल की है.
गौरतलब है ग्राम पंचायत से 4 प्रत्याशी सरपंच पद के लिए खड़े थे जहाँ ग्राम कुथुर के जनता ने एक बार राजनदनी जाहिरे के ऊपर भरोसा जताया और भारी वोटो से जीत दिलवाये है नवनिर्वाचित सरपंच ने बताया की जो मैंने चुनाव के पहले गांव के विकास के लिए वायदे किये है उसमे मै पांच सालो मे पूरा करूंगा और मै गांव के जनता के हर काम मे सहयोग करूँगी!