रायपुर। GRAND NEWS : राजधानी रायपुर में आईपीएल की तर्ज पर SAC प्रीमियर लीग आगाज 2 मार्च से होने जा रहा है, जिसका ऑक्शन कल 22 फरवरी को स्टेशन रोड स्थित होटल गोल्डन हेरिटेज में होगा, वहीं लीग के आयोजनकर्ता रोशन साहू, राजेश टंडन, सागर बाघमारे, आबिद हुसैन और मोनू तिवारी, राकेश पहूजा और आकाश शुक्रवार को पंडरी स्थित ग्रैंड विजन दफ्तर आकर ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा को ऑक्शन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया। श्री होरा ने SAC प्रीमियर लीग के आयोजन को लेकर आयोजनकर्ताओं की सराहना की और ऑक्शन में शमिल होने की बात कही है।
बता दें कि SAC प्रीमियर लीग में प्रदेशभर के कुल 14 टीमों के 269 खिलाड़ी भाग लेंगे, इसमें डायमंड, गोल्ड, प्लैटिनम सिल्वर और सुपर सिल्वर 5 वर्ग शामिल है। 5 विजेता टीम के साथ बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट कीपर, बेस्ट सिल्वर, बेस्ट प्लेटिनियम को लाखों के इनाम दिए जाएंगे।